दुमका, सितम्बर 29 -- काठीकुण्ड। प्रतिनिधि साहिबगंज -गोबिंदपुर मुख्य मार्ग अंतर्गत काठीकुण्ड थाना क्षेत्र के चंद्रपुरा मोड़ के समीप मुख्य पथ किनारे खड़ी कोयला लदे हाइवा को पीछे से एक अन्य कोयला हाइवा ने जोरदार ठोकर मार दी। घटना शनिवार देर रात की है। पांचूवाड़ा कोल ब्लॉक से कोयला लोड कर दुमका यार्ड ले जाने के क्रम में चंद्रपुरा मोड़ के समीप टायर फट जाने के कारण एक कोयला लदे हाइवा को सड़क किनारे खड़ी कर टायर बदला जा रहा था कि पीछे से अनियंत्रित कोयला लदे एक अन्य हाइवा ने उसे जोरदार ठोकर मार दी। घटना की सुचना पर काठीकुण्ड थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। वहीं घटना में चालक अनिल राय को पैर पर आंशिक चोट आयी है, जिसे इलाज हेतु दुमका भेज दिया गया। पूरे घटना क्रम के दौरान मुख्य पथ जाम रहा। जिसे प्रशासन द्वारा हटाया गया।

हिंदी...