भभुआ, दिसम्बर 23 -- अखलासपुर बाईपास रोड से जुड़ी पक्की सड़क किनारे पसरी गंदगी से निकल रही बदबू ग्रामीणों ने प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से लगाई गुहार, सख्त कार्रवाई करने की मांग (बोले भभुआ) भभुआ, नगर संवाददाता। अखलासपुर गांव के पूरबी छोर से निकलकर बाईपास रोड में मिलने वाली पक्की सड़क इन दिनों गंदगी और कूड़े से पटी हुई है। गांव के लोग घरों से निकलने वाला कचरा, पॉलीथिन, राख, पुराने कपड़े व अन्य अपशिष्ट लाकर इसी सड़क किनारे फेंक रहे हैं। कूड़े के ढेर पर अवारा कुत्ते और मवेशी भोजन तलाश करते दिखते हैं। भोजन की तलाश में कचरा सड़क तक पसर गया है, जिससे आसपास में रहने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राहगीरों रमेश साह व कमलेश कुमार ने बताया कि इसकी बदबू के कारण यहां से गुजरना दूभर हो गया है। अब स्थिति यह हो गई है कि कूड़ा सड़क की सतह तक फैलन...