प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 22 -- संग्रामगढ़। थाना क्षेत्र के खनवारी नहर से कुंडा जाने वाली सड़क पर खनवारी नहर पुल से करीब एक किमी दूर सोमवार को 35 वर्षीय युवक अचेतावस्था में पड़ा मिला। उसकी साइकिल उससे दूर पड़ी थी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची तो उसकी पहचान शिवदास का पुरवा निवासी कल्लू पटेल के रुप में हुई। पहचान होने पर पुलिस युवक को उसके घर भेजा। एसओ मनोज तोमर ने कहा कि सर्दी की चपेट में आने से अचेत हुआ होगा, उसे उसके घर भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...