इटावा औरैया, दिसम्बर 31 -- बकेवर। कस्बा बकेवर में इन दिनों आवारा जानवर खुलेआम घूम रहे है। सर्दी के मौसम में कोहरे के बीच यह आवारा जानवर राहगीरों के लिए जानलेवा खतरा बन गयें हैं। कस्बा की सड़कों पर रोज़ाना गुजरने वाले वाहन चालक अचानक सामने आ जाने वाले आवारा जानवरों से कई बार बाल-बाल बच रहे हैं। स्थिति यह है कि पुराने इटावा रोड पर किसी भी समय बड़ी दुर्घटना हो सकती है। लोगों का कहना है कि दिन व रात के समय आवारा जानवरों का झुंड सड़क पर अचानक आ जाता है जिससे तेज रफ्तार वाहनों के सामने अचानक बड़ा जोखिम खड़ा हो जाता है। कई बार बाइक और चारपहिया वाहन चालक का संतुलन बिगड़ जाता है और वह आवारा जानवर से टकराकर घायल हो जाते है। लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई न होने के कारण खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। राकेश, उदयवीर, देवेश, मनीष ने बताया कि बकेवर...