भभुआ, दिसम्बर 16 -- नगर परिषद की सफाई व्यवस्था पर शहर के नागरिक उठाने लगे हैं सवाल लोगों ने कहा, नियम और सख्ती के बिना स्वच्छ शहर की कल्पना अधूरी (बोले भभुआ) भभुआ, नगर संवाददाता। शहर में नगर परिषद द्वारा सड़कों और मुख्य गलियों की नियमित सफाई भले ही कराई जा रही हो, लेकिन कॉलोनियों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। शहर के विभिन्न वार्डों की कॉलोनियों में जगह-जगह कचरे का अंबार देखने को मिल रहा है। इससे साफ जाहिर होता है कि सफाई व्यवस्था केवल सड़क व प्रमुख गलियों तक सीमित रह गई है। मुख्य मार्गों पर झाड़ू लगवाकर नगर परिषद अपनी जिम्मेदारी पूरी मान रही है। जबकि मुहल्लों और कॉलोनियों में गंदगी दिख रही है। नगर प्रशासन का तर्क है कि आम लोग ही जहां-तहां कचरा फेंक देते हैं, इसमें परिषद की कोई गलती नहीं है। हालांकि स्थानीय लोग इस दलील को अधूरा और गैर-जिम्मे...