अलीगढ़, सितम्बर 17 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। रात हुई झमाझम बारिश ने एक बार फिर शहर को तालाब बना दिया। बुधवार रात से सुबह तक हुई बारिश से शहर की सड़कें, गलियां व मोहल्ले दरिया बने रहे। सुबह से शाम तक लोगों को जलभराव की समस्या झेलनी पड़ी। लाल डिग्गी पर अफसरों के आवास पर भी घुटनों पानी जमा रहा। नगर निगम जलकल विभाग की टीम दिनभर पानी पानी निकासी कराने की व्यवस्था में लगी रही। पंपिंग स्टेशनों को पूरी क्षमता के साथ चलाया गया, जिसके बाद शाम तक सड़कों से पानी निकला। निचले इलाके में शाम तक भी पानी नहीं निकल पाया था। लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया। बुधवार रात से शहर में झमाझम बारिश हुई। मंगलवार को दिन में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई थी। रात से जारी बारिश सुबह सात बजे तक जारी रही। भारी बारिश व जलभराव को लेकर स्कूलों की छुट्टी कर दी गई। ...