गिरडीह, जुलाई 13 -- झारखंडधाम। ग्रामीण प्रतिभा को निखारकर उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए स्व. भिखारी राय मेमोरियल कमेटी द्वारा रविवार को प्रखंड स्तरीय छात्रवृत्ति प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को तारा में किया गया है। 350बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बकायदा फॉर्म भरा है। इसकी जानकारी प्रतियोगिता परीक्षा आयोजन समिति के प्रमुख लकी राय उर्फ आर्यन सुमन ने शनिवार को एक प्रेस वार्ता में दी है। उनके सहयोगी लक्ष्मण साव और छोटी पांडेय ने कहा कि स्व भिखारी राय एक ईमानदार और विद्वान शिक्षक थे। वे 2004 में सेवानिवृत्त हुए और 02 दिसंबर 23 में उनकी मृत्यु हुई। उन्हीं को यह प्रतियोगिता समर्पित है। परीक्षा नियंत्रक छोटी पांडेय ने कहा कि झारखंडनाथ उच्च विद्यालय तारा में परीक्षा होगी। कहा कि तीन तीन अंक के सौ प्रश्न रहेंगे। हर गलत उत्तर पर एक ...