बोकारो, सितम्बर 22 -- बोकारो, प्रतिनिधि। भोला पासवान शास्त्री विचार मंच की ओर से रविवार को सेक्टर 12डी में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व भोला पासवान शास्त्री की जयंती मनाई गयी। मंच के संयोजक उमाशंकर प्रसाद ने कहा कि भोला पासवान शास्त्री स्वतंत्रता सेनानी व भारतीय राजनेता थे। वे बिहार व भारत के प्रथम दलित मुख्यंत्री थे। वे पेशे से पत्रकार भी थे। वे एक अत्यंत ईमानदार व्यक्ति थे। महात्मा गांधी से प्रभावित होकर स्वतंत्रता संग्राम के दौरान राजनीति में सक्रिय हुए थे। इस मौके पर रवि शंकर प्रसाद, रवींद्र पासवान, रितेश कुमार, रंजीत रजवार, रंधीर, रामावतार पासवान, जियाउल हक, शंकर गोप, प्रवीण कुमार, राजीव कुमार, प्रेम गोप, अजय गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...