लखनऊ, जून 10 -- लखनऊ। डीजीपी राजीव कृष्ण ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले आईपीएस अधिकारी आशीष गुप्ता को पुलिस मुख्यालय में स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वह वर्ष 2026 में सेवानिवृत्त होने वाले थे लेकिन उन्होंने करीब डेढ़ साल पहले ही स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन कर दिया था। उनका आवेदन मंजूर कर लिया गया था। आशीष गुप्ता वर्तमान में नियम एंव ग्रन्थ के डीजी पद पर तैनात थे। वर्ष 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी आशीष गुप्ता ललितपुर, पौड़ीगढ़वाल, बलिया, उन्नाव, गोण्डा, प्रतापगढ़, शाहजहांपुर के एसपी रहे हैं। एसटीएफ के आईजी, एडीजी रेलवे भी रहे हैं। यूएन मिशन कोसोवो में भी वह साल तैनात रहे। उन्होंने अपनी सेवाएं पुलिस अकादमी हैदराबाद, निदेशक प्रधानमंत्री कार्यालय के तौर पर भी दी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...