लखनऊ, जून 14 -- रक्तदाता दिवस आरएसएम अस्पताल में प्रमुख सचिव ने किया रक्तदान जाति धर्म से ऊपर उठकर महादान करने की अपील लखनऊ, संवाददाता। विश्व रक्तदाता दिवस पर स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने लोगों से अपील की कि वह स्वैच्छिक रक्तदान के लिए आगे आएं। जाति धर्म से ऊपर उठकर रक्तदान महादान में अहम भूमिका निभाएं। बीकेटी के साढ़ामऊ स्थित रामसागर मिश्र (आरएसएम) अस्पताल में वृहद रक्तदान शिविर में प्रमुख सचिव पार्थ सारथी के साथ डीजी हेल्थ डॉ. आरपीएस सुमन, सीएमएस डॉ. वीके शर्मा ने भी रक्तदान किया। यहां पर आयोजित रक्तदान शिविर में प्रमुख सचिव ने कहा कि 14 जून को पूरे विश्व में स्वैच्छिक रूप से नियमित रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं का सम्मान कर उन्हें धन्यवाद दिया जाता है। इस साल विश्व रक्तदाता दिवस की थीम रक्त दें, आशा दें, साथ म...