देहरादून, अगस्त 26 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को दून पलटन बाजार में आयोजित 'स्वदेशी अपनाओ, राष्ट्र को आगे बढ़ाओ जनजागरूकता अभियान में शामिल हुए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर व्यापारियों से स्वदेशी अपनाने की अपील की। सीएम धामी ने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग से न केवल हमारे देश का पैसा देश में रहेगा, बल्कि भारत वैश्विक मंच पर और अधिक सशक्त बनकर उभरेगा। कार्यक्रम के दौरान सीएम ने पलटन बाजार की दुकानों का भ्रमण किया और 'स्वदेशी अपनाओ राष्ट्र को मजबूत बनाएं के स्टीकर लगाए। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि त्योहार, उपहार और दैनिक उपयोग में स्वदेशी विकल्पों को प्राथमिकता दें। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह न केवल एक प्रेरणादायक पहल होगी, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक पहचान और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को भी सुदृढ़ करेगी...