नई दिल्ली, जनवरी 7 -- साड़ी इंडियन विमेन के वॉर्डरोब का अहम हिस्सा हैं। चाहे सर्दी हो या गर्मी, डेली वियर हो या कोई खास मौका, उन्हें आप ज्यादातर साड़ी में ही देखेंगे। नो डाउट साड़ी देखने में बहुत खूबसूरत लगती है लेकिन सर्दियों में अगर इसे ठीक से स्टाइल ना किया जाए, तो पूरा लुक अजीब लग सकता है। साड़ी के साथ शॉल लें या कार्डिगन वियर करें, ब्लाउज डिजाइन कैसा रखें, ऐसे तमाम सवाल मन में आते हैं साड़ी स्टाइलिंग को ले कर। कई बार तो महंगी साड़ी इसलिए भी खराब हो जाती है, क्योंकि आपने सर्दियों में उसे ठीक से स्टाइल ही नहीं किया। तो अब सवाल है कि भला सर्दियों में साड़ी पहने तो पहने कैसे कि ठंड भी लगे और स्टाइल में कोई कसर बाकी ना रहे? ड्रेपिंग एक्सपर्ट हिना गेहानी ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इसी बारे में बताया है, आइए जानते हैं।ट्रेडिशनल ब्लाउज ...