भभुआ, जून 11 -- उहापोंह में फंसे आवेदक समाहरणालय व गोपनीय की लगा रहे हैं दौड़ बोले डीपीआरओ, डीएम द्वारा निर्गत लाइसेंस का तैयार हो रहा दस्तावेज (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। कैमूर के तत्कालीन डीएम सावन कुमार द्वारा शस्त्र लाइसेंस की स्वीकृति देने के बाद भी उसकी सूची नहीं टांगी गई। इससे उहापोंह में फंसे आवेदक समाहरणालय व गोपनीय का चक्कर लगा रहे हैं। यहां से डीएम का तबादला हुए दस दिन बीत गए। लेकिन, प्रशासन द्वारा शस्त्र लाइसेंसधारियों की सूची कलेक्ट्रेट के सूचना पट पर प्रकाशित किया गया। कलेक्ट्रेट में मिले कुछ लोगों ने अपनी पहचान छुपा कर बताया कि कुछ खास लोगों की ही फाइल को स्वीकृत कर लाइसेंस निर्गत करने का आदेश जारी हुआ है। जिनकी जितनी मजबूत व ऊंची पैरवी थी, उन्हें उतनी जल्दी स्वीकृति मिली। कुछ लोगों ने बताया कि पहले जब किसी डीएम क...