भागलपुर, अगस्त 26 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू और उसकी संबद्ध इकाइयों में कार्यरत चतुर्थवर्गीय कर्मियों के स्वीकृति के दो साल बाद भी अब तक वर्दी भत्ता नहीं मिला है। छह नवंबर 2023 को वित्त कमेटी की हुई बैठक में वित्तीय वर्ष 2020-21 से 2022-23 तक ग्रीष्मकालीन वर्दी/पोशाक की आपूर्ति के लिए राशि स्वीकृत की गई, लेकिन अब तक मामला फाइलों में ही घूम रहा है। इस कारण कर्मियों में काफी आक्रोश है। इस मामले को लेकर टीएमबीयू विवि चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ द्वारा कुलपति प्रो. बिमलेंदु शेखर झा को ज्ञापन लिखा गया है। इसकी कॉपी कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे को संघ ने सौंपी है। सचिव सुधीर कुमार ने कहा कि अनुरोध किया है कि उनकी मांगों पर विचार करते हुए जल्द वर्दी भत्ता दिया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...