गिरडीह, सितम्बर 21 -- बिरनी। प्रखण्ड के केशोडीह पंचायत के तीन डीलर संगम स्वयं सहायता समूह, मसोमत फुलवा देवी एवं राजकिशोर राम ने अगस्त माह का राशन उठाव कर कार्डधारियों के बीच राशन का वितरण नहीं किया है। इसका खुलासा तब हुआ जब एमओ सुरेन्द्र यादव ने कार्डधारियों की शिकायत पर जांच की। जांच में एमओ ने खुलासा किया कि तीनों डीलरों को गोदाम से अगस्त माह का अनाज भेजा गया परन्तु तीनों डीलरों ने कार्डधारियों के बीच राशन का वितरण नहीं किया। जांच के दौरान किसी भी डीलर के पास 5 पैकेट तक चावल नहीं था। ग्रामीणों ने सवाल किया कि जब गोदाम से अगस्त माह का चावल भेजा गया और डीलर ने कार्डधारियों के बीच राशन का वितरण नहीं किया तो फिर चावल डीलर के पास होना चाहिए। यदि डीलर के गोदाम में चावल नहीं है तो फिर चावल कहां गया। ग्रामीणों ने अंदेशा जताया कि डीलरों ने पूरा ...