दिल्ली, जून 18 -- स्विट्जरलैंड के आल्प्स पहाड़ों में हमेशा जमी रहने वाली बर्फ में इतिहास का अभी तक का सबसे गर्म तापमान दर्ज किया गया है.जानकारों का मानना है कि मई में हुई ब्लाटेन गांव की बर्बादी में इसकी भूमिका रही होगी.पर्माफ्रॉस्ट में गर्मी के नए रिकॉर्ड की जानकारी स्विस एकेडमी ऑफ साइंसेज ने मंगलवार 17 जून को दी.पर्माफ्रॉस्ट सतह के नीचे मौजूद वो मिट्टी होती है जो दो साल या उससे ज्यादा समय के लिए जमने वाले तापमान पर रहती है.पर्माफ्रॉस्ट जब पिघलती है तो इसकी वजह से भूस्खलन या बड़े पत्थरों के गिरने जैसी घटनाएं हो सकती हैं.धरती जैसे जैसे गर्म होती जा रही है, वैसे वैसे पर्माफ्रॉस्ट के पिघलने की दर बढ़ती जा रही है.जानकारों का मानना है कि मई में हुई ब्लाटेन गांव की बर्बादी के पीछे इसकी भूमिका हो सकती है.मई में स्विट्जरलैंड के बर्च ग्लेशियर के ऊपर...