नई दिल्ली, जून 19 -- Swiggy share price: ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाले प्लेटफॉर्म स्विगी लिमिटेड के शेयर निवेशकों के बीच डिमांड में हैं। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को जब बाजार में सुस्ती थी तब स्विगी के शेयर को खरीदने की होड़ सी मची थी। 19 जून, गुरुवार को स्विगी लिमिटेड के शेयरों में 5% से अधिक की वृद्धि हुई। इससे पहले बुधवार को भी यह शेयर ग्रीन जोन में था। यह तेजी इसलिए भी अहम है क्योंकि स्विगी के शेयर को लेकर IIFL कैपिटल ने कवरेज शुरू किया है और 40% से ज्यादा तेजी का अनुमान लगाया है।क्या है टारगेट प्राइस IIFL कैपिटल ने स्विगी के शेयर के लिए Rs.535 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस देते हुए खरीदने की सलाह दी है। बता दें कि यह शेयर पिछले सत्र में Rs.365 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, गुरुवार को शेयर की कीमत 385 रुपये तक पहुंच गई। शेयर के 5...