नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- Swiggy Share Price: स्विगी के शेयरों में आज 4 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी ने कल यानी गुरुवार को तिमाही नतीजे घोषित किए थे। सालाना आधार पर कंपनी का घाटा बढ़ा गया है। लेकिन इसके बाद भी निवेशक क्यों शेयर खरीद रहे हैं? आइए जानते हैं।इस खबर की वजह से निवेशकों में उत्साह 7 नवंबर को स्विगी की बोर्ड की मीटिंग है। इसी मीटिंग में 10,000 करोड़ रुपये जुटाने पर फैसला किया जाएगा। कंपनी यह पैसा क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट के जरिए जुटाने का प्रयास करेगी। इसी खबर ने शेयरों को पंख लगा दिया है। यह भी पढ़ें- एंकर निवेशकों से Lenskart ने जुटाए Rs.3268 करोड़, GMP में उछालकरीब 4% बढ़ा शेयर स्विगी के शेयर बीएसई में 426 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 434.50 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। ...