घाटशिला, दिसम्बर 11 -- पोटका, संवाददाता। युवा संस्था के द्वारा जेंडर आधारित हिंसा के खिलाफ 16 दिवसीय अभियान के तहत मानसिक स्वास्थ्य एवं हिंसा पीड़ित महिलाओं की सहायता में स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं की भूमिका पर प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सीएचसी पोटका में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य जेंडर आधारित हिंसा, डिजिटल हिंसा और उनके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं की भूमिका को मजबूत करना रहा। इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्धघाटन संयुक्त रूप से अतिथियों सीएचसी प्रभारी डॉ. रजनी महाकुड, बीपीओ अनामिका सिंह,फैसिलेटर बुढ़ाई मुर्मू, ब्लॉक आशा फैसिलिटेटर, कविता भगत एवं दीपाली पात्र, सहिया साथी; तथा अपर्णा वाजपेई, रिसोर्स पर्सन ने पौधा में पानी डाल कर किया। मौके पर डॉ. रजनी महाकुड ने कहा कि जेंडर आ...