मुंगेर, दिसम्बर 29 -- हवेली खड़गपुर, निज संवाददाता। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने रविवार को हवेली खड़गपुर में नव निर्मित 100 बेड वाले अनुमंडल अस्पताल का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने फीता काटकर अस्पताल के स्वास्थ्य सेवा का शुभारंभ किया और परिसर का निरीक्षण भी किया। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। डिप्टी सीएम ने कहा कि यह अस्पताल हवेली खड़गपुर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए बड़ी सौगात है। अब मरीजों को इलाज के लिए दूर के जिलों में नहीं जाना पड़ेगा। यहां पर सामान्य इलाज के साथ-साथ कई आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने बताया कि ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों तक पहुंचने के लिए सरकारी ने रूपरेखा तैयार कर ली है। उन्होंने कहा कि जल...