गढ़वा, जुलाई 15 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। मंगलवार को जिले में पीसी एंड पीएनडीटी अधिनियम (पूर्व गर्भ व प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम) और क्लिनिकल एस्टैब्लिशमेंट एक्ट (सीईए) के प्रभावी कार्यान्वयन व सतत निगरानी को लेकर डीसी दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों सहित तीनों अनुमंडल के एसडीओ और सिविल सर्जन उपस्थित थे। मौके पर डीसी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लापरवाही के मामलों को गंभीरता से लिया जाएगा। दोषी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि लिंग चयन प्रतिषेध अधिनियम (पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट) के अंतर्गत जिले में संचालित सभी अल्ट्रासाउंड...