लखनऊ, दिसम्बर 16 -- लखनऊ प्रमुख संवाददाता लखनऊ मंडल में स्वास्थ्य सेवाओं की कमजोर प्रगति पर कमिश्नर ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने प्रसव पूर्व जांच, संस्थागत प्रसव, रिपोर्टिंग और पोर्टल अपडेट में पिछड़ने वाले अधिकारियों को नोटिस जारी करने, स्पष्टीकरण लेने और वेतन कटौती के निर्देश दिए। यह निर्देश मंगलवार को अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के सभागार में आयोजित मंडलीय समीक्षा बैठक में दिए गए। बैठक में लखनऊ, सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, उन्नाव और रायबरेली के मुख्य चिकित्साधिकारी, सभी जिला कार्यक्रम प्रबंधक, राज्य क्वालिटी सेल सलाहकार सहित एनएचएम, एसएमनेट यूपीटीएसयू और यूनिसेफ के प्रतिनिधि मौजूद रहे। मंडल के 118 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा अधीक्षकों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में हिस्सा लिया। समीक्...