लखनऊ, जनवरी 13 -- -उत्तर प्रदेश एआई एवं हेल्थ इनोवेशन कॉन्फ्रेंस-2026 के समापन कार्यक्रम में बोले डिप्टी सीएम लखनऊ, विशेष संवाददाता उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने लखनऊ के सेंट्रम होटल में आयोजित एआई इंपैक्ट सम्मिट 2026 के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन हेल्थ केयर सेक्टर को नई दिशा और गति प्रदान करते हैं। यह क्रांतिकारी बदलाव लाएगा। ब्रजेश पाठक ने कहा कि दुनिया भर में चिकित्सा के क्षेत्र में निरंतर नए आविष्कार हो रहे हैं और एआई तकनीक ने स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक सटीक, तेज और प्रभावी बनाने का मार्ग प्रशस्त किया है। इस प्रकार की कार्यशालाओं और सम्मिट के माध्यम से हम वैश्विक नवाचारों से परिचित होते हैं औ...