चक्रधरपुर, सितम्बर 10 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को बीडीओ कांचन मुखर्जी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य सेवाओं की अद्यतन रिपोर्ट को लेकर मासिक प्रखंड स्तरीय बैठक हुई। बैठक में बताया गया कि फाइलेरिया रोधी प्रोग्राम के तहत चक्रधरपुर में 94 फीसद उपलब्धि दर्ज की गई। बैठक में टाटा स्टील फाउंडेशन के राकेश उरांव एवं उनके सहयोगियों द्वारा टाटा स्टील के अग्रीम प्लान आरकेएसके, मातृत्व मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर को घटाने हेतु स्वास्थ्य कर्मियों की ट्रेनिंग एवं इसकी रुपरेखा प्रस्तुत की गई। बैठक में एनीमिया मुक्त भारत एवं नियमित टीकाकरण के बारे में चर्चा किया गया। बैठक में मुख्य रूप से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर अंशुमन शर्मा, बीआरसी से अनिल प्रजापति, बाल विकास परियोजना से सिंकु, मलेरिया निरीक्षक हलदर महतो,...