रांची, जनवरी 19 -- रांची, सवांददाता। सदर अस्पताल परिसर में सोमवार को जन आरोग्य समिति के सदस्यों के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम 19 से 21 जनवरी तक चलेगा। कार्यक्रम का उद्देश्य समिति के सदस्यों को उनके दायित्वों से अवगत कराना था। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रीति चौधरी ने बताया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए जन आरोग्य समिति का गठन किया गया है, जिसमें मुखिया अध्यक्ष होते हैं। अकाय मिंज ने समिति की संरचना, उद्देश्य, स्वास्थ्य योजनाओं, वित्तीय प्रबंधन तथा समुदाय में स्वास्थ्य जागरुकता बढ़ाने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सहिया स्वास्थ्य विभाग और ग्रामीणों की भूमिका निभाती हैं। डॉ कमलेश कुमार ने कहा कि टीबी मुक्त पंचायत का उद्देश्य केवल बीमारी का इलाज नहीं, बल्कि टीबी से जुड़...