बदायूं, दिसम्बर 29 -- सरकार ने स्टेट रिबू मिशन के तहत चिकित्सा व्यवस्थाओं को चेक करा लिया है। इसके लिए लखनऊ मंडल की टीम ने जनपद बदायूं तीन दिवसीय दौरा पर अस्पतालों को चेक किया और टीम वापस रवाना हो गई है। टीम अब अपनी रिपोर्ट यूपी शासन को देगी। तीन दिन में एक-एक बिन्दू पर रिपोर्ट तैयार की है और जनपद की चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी शासन तक पहुंचेगी। आखिरी दिन भी टीम ने बिन्दूबार अस्पतालों को चेक किया है। रविवार को आखिरी दिन लखनऊ से आई टीमों ने बचे हुए केंद्रों का निरीक्षण किया। लखनऊ मंडल की आईं सभी 15 टीमों ने अलग-अलग अस्पतालों का निरीक्षण किया। इसके बाद सीएमओ डॉ. रामेश्वर मिश्रा से मुलाकात की। सीएमओ ने जनपद की चिकित्सा व्यवस्थाओं के बारे में बताया है। वहीं टीमों ने अपनी फाइनल रिपोर्ट तैयार की और शाम को चार बजे अपने-अपने जिलों को रवाना हो गई...