गाजीपुर, जनवरी 20 -- खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। जौनपुर सीमा के पास खानपुर बाजार में स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाल से मरीजों को काफी परेशानी हो रही है। जांच की व्यवस्था होने के बावजूद बाहर भेजा जाता है। समय से डॉक्टर और कर्मचारी नहीं आते हैं। लापरवाही को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है। जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। खानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रतिदिन 150 से 160 मरीज आते हैं। यहां पांच चिकित्सक,एक फार्मासिस्ट,टीबी सेंटर है। जांच की सुविधा भी है। यहां इमरजेंसी व्यवस्था है। डिजिटल एक्सरे नहीं है। मरीजों को एक्स-रे से लेकर कुछ गंभीर बीमारियों की जांच के लिए बाहर भेज दिया जाताह है। हादसे में घायल मेडिकल कॉलेज या सैदपुर रेफर कर दिए जाते हैं। उपचार कराने आए विपुल चौबे ने बताया कि इलाज की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है। एक तरह से रेफरल अस...