देहरादून, अगस्त 29 -- स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार को दून अस्पताल में अव्यवस्थाओं का अंबार मिला। अस्पताल की नई ओटी इमरजेंसी बिल्डिंग में टूटे बेड, टूटी खिड़कियां, गंदगी, फायर की एनओसी न होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने अफसरों और कार्यदायी संस्था को फटकार लगाई। शनिवार को मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन जिला अस्पताल कोरोनेशन और दून अस्पताल का निरीक्षण करेंगे। सचिव ने अस्पताल के टूटे कांच, टूटे पड़े बेड फर्नीचर, उपकरणों के खराब रखरखाव और बदहाल सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जताई। प्राचार्य को स्पष्ट कहा कि जब सरकार हर स्वास्थ्य सुधार के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है, तो मरीजों को सुरक्षित, साफ-सुथरी और बेहतर सेवाएं क्यों नहीं मिल रही? टूटे दरवाजे और कांच मरीजों और कर्मचारी दोनों के लिए गंभीर खतरा हैं। फायर एनओसी न होने पर भी उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई...