देवघर, जुलाई 13 -- मधुपुर, प्रतिनिधि। लायंस क्लब ऑफ मधुपुर और बाबा नायक डायग्नोस्टिक के संयुक्त तत्वावधान में शेखपुरा दुर्गा मंदिर मैदान परिसर में वन डिस्ट्रिक्ट वन एक्टिविटी कार्यक्रम के अंतर्गत मधुमेह जांच शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में कुल 62 लोगों का ब्लड शुगर, बीपी और वजन की निःशुल्क जांच की गई। इनमें से लगभग 13 लोगों में ब्लड शुगर का स्तर अत्यधिक पाया गया, जिन्हें निःशुल्क विस्तृत जांच के लिए बाबा नायक डायग्नोस्टिक सेंटर में रेफर किया गया। ताकि वह चिकित्सकीय सलाह के अनुसार उचित उपचार ले सकें। कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना और मधुमेह जैसी बीमारियों की समय पर पहचान करना था। इस अवसर पर लायंस क्लब ऑफ मधुपुर के अध्यक्ष प्रेम पाठक ने कहा हमारा क्लब पिछले 58 वर्षों से मधुपुर में निरंतर सामाज...