बरेली, जनवरी 24 -- रोटरी क्लब बरेली मैट्रो की ओर से सदर बाजार रोड पर शुक्रवार को वहृद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में 50 मरीजों को निशुल्क उपचार मिलने के साथ ही दवाएं भी वितरित की गईं। शिविर में डॉ. राजेश गुप्ता ने मरीजों को उपचार दिया। इस दौरान क्लब अध्यक्ष अनिल मेहरोत्रा ने बताया कि क्लब की ओर से हर माह शिविर लगाया जाता है। बीते करीब 23 वर्षों से मरीजों के लिए ये शिविर लगााने का क्रम जारी है। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, सचिव डीएल खट्टर, राकेश गुप्ता, हरीश, सुनीत मुना, प्रेम नारायन केसरवानी, गोवर्धन यादव, अनुज जैसवाल, सुमित आदि ने मरीजों के पर्चे बनाए और दवाएं वितरण में सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...