देहरादून, सितम्बर 18 -- फोटो देहरादून। फ्रांसिस ग्रुप सेवार्थ ट्रस्ट, ग्राफिक एरा अस्पताल और किसान मजदूर महासंग्राम संगठन की ओर से गुरुवार को चांचक ग्रीन व्यू एन्क्लेव देहरादून में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजन किया गया। शुभारंभ फ्रांसिस ग्रुप के चैयरमेन सोनू फ्रांसिस और किसान मजदूर महासंग्राम संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोबीन अहमद, महासचिव यूनिस खान ने किया। शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा 286 मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच मुफ्त की गई और दवाएं बांटी गई। कई मरीजों को आंखों के ऑपरेशन को भेजा एवं 60 मरीजो को नजर के चश्मे वितरित किए गए। दिव्यांगों को सहायक उपकरण भी दिए। इस दौरान सचिव शालिनी इरासमस, कैम्प कॉर्डिनेटर नीरू चौधरी, डॉ. वैभव, डॉ. नितिन, डॉ. कार्तिक, डॉ. अजहर, डॉ. दीपा आरती, अभिषेक, बॉबी, शिव कु...