कौशाम्बी, सितम्बर 7 -- नगर पालिका परिषद भरवारी के चकिया खोराव में रविवार को भारत भूषण महामना पंडित मदन मोहन मालवीय सेवा यात्रा और एकल अभियान आरोग्य योजना गतिविधि विभाग द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। मुख्य अतिथि महिला समिति अध्यक्ष सोनिया राजपूत ने शिविर का शुभारम्भ किया। स्वास्थ्य शिविर में नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न बीमारियों से ग्रसित 265 मरीज पहुंचे। चिकित्सकों की टीम ने मरीजों की जांच करते हुए उनका नि:शुल्क इलाज किया। स्वास्थ्य शिविर में डॉ. आशीष दीक्षित (जनरल फिजिशियन), डॉ. श्वेता मौर्य, डॉ. पद्मा प्रिया, डॉ. आदर्श कुमार, डॉ. आर्यन दूबे, डॉ. प्रियम गर्ग की टीम ने मरीजों का स्वास्थ परीक्षण करते हुए इलाज मुहैया कराया। इस दौरान विक्रम मौर्य ग्राम विकास समिति अध्यक्ष, प्रियंका, मानसिंह, रंजना कुशवाहा, सीमा, बबली, सरिता याद...