गुमला, जनवरी 19 -- गुमला, संवाददाता। स्वयंसेवी संस्था विकास संवाद समिति द्वारा टीडीएच परियोजना के अंतर्गत रघुनाथपुर में सोमवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सुलभ, गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा। यह आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायडीह के सहयोग से किया गया। स्वास्थ्य शिविर में सौ से अधिक मरीजों ने भाग लिया। जिनमें पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल थे। शिविर के दौरान शुगर,हीमोग्लोबिन और ब्लड ग्रुप सहित खून की विभिन्न जांच की गई। जांच के बाद मरीजों को बीमारी के अनुसार निःशुल्क दवाइयां दी गईं। बुखार, सर्दी-खांसी, पेट रोग, कमजोरी, एनीमिया, मधुमेह समेत सामान्य बीमारियों का उपचार किया गया, जबकि गंभीर रोगियों को आगे के इलाज के लिए ...