किशनगंज, सितम्बर 23 -- पोठिया। निज संवाददाता पोठिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को स्पेशल स्वास्थ्य शिविर का प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एस. आर अंसारी के नेतृत्व में आयोजन किया गया । यह शिविर सुबह 8 बजे से दोपहर तीन बजे तक जारी रही ।आयोजित शिविर में अलग अलग विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा जांच की गई। आयोजित शिविर में दोपहर तीन बजे तक बताया गया कि 500 से अधिक रोगियों की स्वास्थ्य जांच कर रोगियों के बीच मुफ्त दवा वितरण भी गई। रोगियों की जांच व परीक्षण के लिए अलग-अलग सात काउंटर भी लगाए गए थे। आयोजित स्पेशल स्वास्थ्य शिविर में अलग विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सक क्रमश डॉ. राठौड़ आशुतोष, डॉ. रवि केशरी, डॉ. मंडित जोत कोर, डॉ. राकेश शर्मा, डॉ. अमित कुमार, डॉ. अमनदीप सिंह गिल तथा डॉ. सार्थक बजा...