गाजीपुर, सितम्बर 21 -- सैदपुर। सेवा पखवाड़े के चौथे दिन सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत मेगा स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पंकज सिंह ने एसीएमओ डॉ. रामकुमार संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कैंप में मानसिक स्वास्थ्य सहित विभिन्न बीमारियों के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों का नि:शुल्क इलाज कर फ्री दवाएं वितरित कीं। पंकज सिंह ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ महिला ही मजबूत परिवार की नींव होती है। उन्होंने सरकारी योजनाओं और मुफ्त दवाओं की जानकारी महिलाओं तक पहुंचाने पर बल दिया। उन्होंने कुछ डॉक्टरों ने बाहरी महंगी दवाएं लिखे जाने की शिकायतों पर नाराजगी जताई। अधीक्षक डॉ. संजीव सिंह ने बताया कि उन्होंने ऐसे चिकित्सक को चेतावनी देकर हलफनामा लिया...