अलीगढ़, दिसम्बर 29 -- अलीगढ़। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविरों की श्रृंखला में एक मेगा शिविर सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लगा। शिविर में 1298 लोगों की जांच की गई। टीबी-एचआईवी, शुगर आदि जांच की गईं। मुख्य अतिथि कमिश्नर संगीता सिंह ने कहा कि टीबी उन्मूलन के लिए सरकार, समाज और उद्योगों की साझेदारी अत्यंत आवश्यक है। ऐसे मेगा शिविर जनहित में प्रभावी सिद्ध हो रहे हैं। कमिश्नर ने जिला कार्यक्रम समन्वयक सतेंद्र कुमार को शील्ड देकर सम्मानित किया। सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी ने कहा कि स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से आमजन को एक ही स्थान पर जांच, उपचार, टीकाकरण व दवाओं की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। शिविर में 500 मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। इस अवसर पर डीटीओ डॉ. राहुल शर्मा, डॉ. सुमित वार्ष्णेय आदि उपस्...