बलरामपुर, अगस्त 28 -- बलरामपुर। संवाददाता। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी के निर्देश पर विकास खंड तुलसीपुर के ग्राम गौरामाफी के पासीपुरवा में गुरुवार को एक दिवसीय मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य कैंप में कुल 155 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई। एहतियातन दवाओं का वितरण किया गया। स्वास्थ्य कैंप में आने वाले सभी मरीजों का रक्त परीक्षण भी किया गया। इसमें 65 ग्रामीणों की मलेरिया, 60 की टायफाइड, 20 की शुगर तथा 10 की डेंगू जांच की गई। साथ ही प्रत्येक ग्रामीण को ओआरएस पैकेट और क्लोरीन टैबलेट का वितरत किया गया। सीएमओ डॉ मुकेश रस्तोगी ने स्वास्थ्य शिविर में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य संबंधी हालचाल ली। इसी के साथ मृतकों के परिजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी। इस दौरान...