पीलीभीत, दिसम्बर 21 -- बिलसंडा, संवाददाता। नगर में उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की ओर से आयोजित विशाल स्वास्थ्य शिविर में अपना परीक्षण कराया। ब्लड प्रेशर, शुगर, आंख, ईसीजी की जांच कराई। बरेली के डाक्टरों ने निःशुल्क दवाइयां वितरित की।नूरानपुर मुड़िया आश्रम के योगी हनुमान नाथ ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बिलसंडा क्षेत्र के नवनियुक्त अग्निवीर जवान विनीत राठौर, गुरप्रीत सिंह, लवप्रीत सिंह, कारज सिंह, सुमित, अरमान अंसारी, प्रभात सिंह और गुरपेज सिंह को सम्मानित किया गया। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष अवनीश जायसवाल, महा मंत्री एम रेहान, देवदत्त सक्सेना, अंकित जायसवाल, राजीव गुप्ता, राजीव राठौर, विकास जायसवाल, राहुल सिंघल, सुमित जायसवाल, शक्ति जायसवाल, अचल गुप्ता अतुल जायसवाल आदि व्यापारी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...