नोएडा, सितम्बर 5 -- नोएडा। जिले के बाढ़ प्रभावित हिस्सों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से चिकित्सा जांच शिविर लगाए जा रहे है। बीते चार दिन में शिविरों में 154 लोग पहुंचे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इनमें से कोई भी व्यक्ति बाढ़ के कारण बीमार होकर नहीं पहुंचा है। सभी त्वचा संबंधी रोग, खांसी जुकाम और अन्य मौसमी बीमारियों से पीड़ित होकर इलाज के लिए पहुंचे हैं। स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. अमित कुमार ने कहा बिसरख, सेक्टर 135, सेक्टर 150 और अन्य बाढ़ प्रभावित इलाकों में 13 मेडिकल टीमें लगाई गई हैं। इसमें 50 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी हैं। उन्होंने कहा कि सांप के काटने को लेकर कोई भी मामला नहीं मिला है। लोगों को सांप से बचाव के बारे में जागरुक किया जा रहा है। सभी स्थानों पर 1700 क्लोरीन की टैबलेट बंटवाई गई हैं। क्लोरीन की गोलियों का मुख्य लाभ ...