अयोध्या, अक्टूबर 31 -- अयोध्या, संवाददाता। चौदह कोसी परिक्रमा के दौरान ठंड व बारिश से होने वाली दिक्कतों पर आस्था ज्यादा भारी रही। परिक्रमा पथ पर स्वास्थ्य विभाग ने 16 स्थानों पर अस्थाई उपचार केन्द्रों की व्यवस्था किया था। उपचार केन्द्रों पर पिछले वर्ष की तुलना में इस साल इलाज के लिए ज्यादा मरीज आए। बारिश का मौसम होने के कारण सिरदर्द, बुखार की दवा लेने वाले श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा रही। हर वर्ष स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चौदह कोसी परिक्रमा पर लगने वाले अस्थाई उपचार केन्द्रों पर 250 के करीब मरीज आते थे। इस बार 400 के करीब मरीजों का उपचार शिविरों में होने की बात कही जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए इसकी तैयारी पहले से किया था। अस्थाई उपचार केन्द्रों पर डाक्टर, फार्मासिस्ट व पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की गई...