बस्ती, दिसम्बर 22 -- बस्ती। ह्यूमन सेफ लाइफ फाउंडेशन की तरफ से रविवार को आवास विकास कॉलोनी में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 170 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर उनमें दवा वितरण किया गया। शिविर में डॉ. आरके श्रीवास्तव ने मरीजों को परामर्श भी दिया। संस्थापक अध्यक्ष रंजीत श्रीवास्तव ने बताया कि ज्यादातर बीमारियां जागरूकता के अभाव में होती हैं। इस दौरान अशोक कुमार श्रीवास्तव,जीतेंद्र चौधरी, विनीत दूबे, संजय चौधरी, एके मिश्रा, पंकज मिश्रा, सुहेल अहमद आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...