देहरादून, दिसम्बर 22 -- त्यूणी। स्वास्थ्य व शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत सपरिवार रविवार रात हनोल पहुंचे। जहां सोमवार सुबह उन्होंने सपरिवार मंदिर मे पूजा अर्चना की। मंदिर समिति ने उनका स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किया। कैबिनेट मंत्री ने बाशिक महासू देवता मंदिर मैन्दरथ मे भी पूजा अर्चना की। मैन्दरथ पंचायत प्रधान अनु डोभाल, पूर्व प्रधान रमेश डोभाल, महासू मन्दिर समिति सचिव मोहनलाल सेमवाल ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट स्वरूप दिया। मंत्री धन सिंह रावत ने हनोल एएनएम सेंटर की निरिक्षण किया। उन्होंने कहा महासू देवता मंदिर हनोल पांचवें धाम के रूप मे विकसित हो रहा है। सरकार हनोल में महासू मास्टर प्लान के तहत विकास कर रही है। मंदिर परिसर के आसपास एक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किया जाएगा। भाजपा कार्यकर्ताओं ने त्यूनी में सौ बेड अस्पताल को चालू करने की म...