सिद्धार्थ, जून 6 -- भनवापुर। क्षेत्र के न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजौरा की हालत बद से बदतर है। डॉक्टर और फार्मासिस्ट अक्सर नदारद रहते हैं। इससे लगभग 30 हजार की आबादी को सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। यह अस्पताल वार्ड ब्वाय के सहारे चल रहा है। गुरुवार को दिन में लगभग डेढ़ बजे न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजौरा में चिकित्साधिकारी डॉ. ईसदेव आर्य के कक्ष में ताला लटका था। अस्पताल में मौजूद वार्ड ब्वाय ने बताया कि फार्मासिस्ट ड्रग बेयर हाउस गए हैं और चिकित्साधिकारी के बारे में पूछा तो वह कुछ नहीं बता पाया। क्षेत्रीय नागिरकों ने बताया कि चिकित्सक सप्ताह में एक बार आते हैं। फार्मासिस्ट भी हफ्ते में एक दो बार आते हैं। स्थिति यह है कि वार्ड ब्वाय न आए तो अस्पताल बंद रहता है। मनमानी का खामियाजा बेतनार मुस्तहकम, सेखुइय...