मुंगेर, सितम्बर 2 -- मुंगेर, निज संवाददाता । बिहार सरकार के आदेश के आलोक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला के सभी ट्रक ड्राइवर और खलासी का आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा। आयुष्मान कार्ड बनने के बाद ट्रक चालक व खलासी 5 लाख रुपए तक का इलाज आयुष्मान से संबद्ध प्राइवेट नर्सिंग होम में प्रति वर्ष करा सकेंगे। इस संबंध में सिविल सर्जन डा. राम प्रवेश प्रसाद ने जिला परिवहन पदाधिकारी को पत्र प्रेषित किया है। प्रेषित पत्र में डीटीओ से ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन से समन्वय स्थापित कर सभी ट्रक चालकों और खलासी को गोल्डन कार्ड बनाने के लिए प्रेरित करने की बात कही है। जिला परिवहन पदाधिकारी एसके अलबेला ने बताया कि सिविल सर्जन द्वारा दिए गए पत्र के आलोक में ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सदस्यों को इस संबंध में जानकारी दी जा रही है। साथ ही ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के व्हाट...