मेरठ, सितम्बर 9 -- स्वास्थ्य विभाग में नियुक्त 24 कनिष्ठ सहायकों को सोमवार को जनप्रतिनिधियों की ओर से नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कैंट विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में नवचयनित कनिष्ठ सहायकों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। मेरठ जिले में 24 कनिष्ठ सहायक नियुक्त हुए हैं, जिनको जनप्रतिनिधियों द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। डीएम डा. वीके सिंह ने जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया। इस अवसर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत चयनित 1112 कनिष्ठ सहायक एवं 22 एक्सरे टेक्नीशियन पद के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी देखा गया। क...