कौशाम्बी, दिसम्बर 25 -- मंझनपुर, संवाददाता। मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के मानपुर गौरा गांव की महिला से स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर शातिर ने तीन लाख रुपये ले लिए। बाद में नौकरी दिलाई नहीं। रकम मांगने पर धमकी अलग दी। मामले की शिकायत पर मुकदमा कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मानपुर गौरा गांव की विमला देवी ने बताया कि पढ़ाई के बाद वह रोजगार की तलाश कर रही थी। इसी बीच वर्ष 2021 में संदीपन घाट थाना क्षेत्र के चंदवारी निवासी शैलेंद्र कुमार पुत्र संतोष कुमार से मुलाकात हुई। पीड़िता की मानें तो आरोपी ने उसे स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इसके बाद तीन लाख रुपये ले लिए। पहले तो आरोपी आज-कल करके मामले को टालता रहा। अब रकम मांगने पर जानलेवा धमकी दे रहा है। इससे परेशान पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की। डीएसपी मंझ...