फिरोजाबाद, जनवरी 17 -- स्वास्थ्य विभाग में शनिवार से दिन तक सभी तरह के अवकाशों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रामबदन राम ने जनपद में पर्यवेक्षण को लेकर आने वाली राज्य स्तरीय टीम को देखते हुए निर्देश जारी किए हैं। शासन के निर्देश पर यह राज्य स्तरीय टीम जनपद के विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण करेगी तथा बाद में अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपेगी। राज्य स्तरीय टीम के आगमन को लेकर पिछले कई दिनों से स्वास्थ्य विभाग बड़े पैमाने पर तैयारियां चल रही हैं। इसको लेकर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा है कि विभाग के सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं अन्य स्टाफ अपनी ड्यूटी पर पूरी तरह मौजूद रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...