बोकारो, दिसम्बर 20 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो में आयोजित कार्यक्रम के दौरान झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जवाहर माहथा ने ज्ञापन सौंपकर जिले के स्वास्थ्य विभाग में हो रही घोर अनियमितता की शिकायत की है। कुछ कर्मी ऐसे हैं जो आला अधिकारी के सह पर पूरी मनमानी करते हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि जिला स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से परिवारवाद का शिकार हो गया है। कई ऐसे भी कर्मी हैं, जिन्हें अपने विभाग के अलावा दूसरे विभाग का भी प्रभार सौंप दिया गया है। सदर अस्पताल में होस्पिटल मैनेजर की भूमिका में तीन-तीन अधिकारी हैं। स्वास्थ्य विभाग में वर्षो से कार्यरत कर्मी अपने सगा संबंधियों को ही अनेक स्थान पर संविदा में नियोजन कराकर सरकार के छवि को धूमिल करने का काम कर रहे हैं। वरीय अधिकारियों के निर्देश के ब...