बागपत, सितम्बर 11 -- रटौल में बुखार से से दो मौत हो जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर में 150 मरीजों की जांच कर दवाइयां वितरित की गईं। हाल ही में रटौल में बुखार के चलते एक बच्ची और एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जिसका कारण बुखार आना बताया गया। स्वास्थ्य विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बुधवार को कस्बे में टीम भेजकर स्वास्थ्य शिविर लगाया। शिविर का शुभारम्भ सीएचसी अधीक्षक डा. ताहिर ने किया। बताया कि जांच में वायरल बुखार, खांसी जुखाम के मरीज मिले। जिला सर्विलांस अधिकारी ने भी किया भ्रमण जिला सर्विलांस अधिकारी डा. सुरूचि ने बुधवार को रटौल का भ्रमण किया। उन्होने आमजन को रोगों के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी। उन्होने नगर पंचायत अधिकारियों से भी वार्ता की। नियमित सफाई की जानकारी ली। कई वार्डो ...