मुजफ्फरपुर, जनवरी 16 -- मुजफ्फरपुर। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने मुजफ्फरपुर सहित राज्य के सभी जिलों से मेडिकल कचरे के उठाव की पूरी रिपोर्ट मांगी है। यह रिपोर्ट प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को भेजी जाएगी। रिपोर्ट भेजने के लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को एक फार्मेट भी भेजा है। विभाग ने जिलों से यह भी पूछा है कि कितने स्वास्थ्य कर्मियों को कचरा उठाव के बारे में ट्रेनिंग दी गई। विभाग ने पूरे एक वर्ष की कचरा उठाव की रिपोर्ट राज्य मुख्यालय को भेजने का निर्देश दिया है। विभाग ने जो फार्मेट सौंपा है, उसमें सभी अस्पतालों को बताना है कि उनके अस्पताल में कितने बेड हैं और कितना कचरा उनके यहां से निकलता है। इसके अलावा अस्पतालों में मेडिकल कचरा निस्तारण के लिए क्या क्या उपाय किए गए हैं। इसके अलावा अस्पतालों को यह भी बताना है कि कितने लोगों ने बायोमेडिकल...